For a better experience please change your browser to CHROME, FIREFOX, OPERA or Internet Explorer.
  • Welcome to TheWorldOfPunjab.com
  • Call Us:(+91) 90417-57372
पंजाब में फिर पांव पसार रहा कोरोना वायरस, एक दिन में मरीजों की संख्या 100 के पार

पंजाब में फिर पांव पसार रहा कोरोना वायरस, एक दिन में मरीजों की संख्या 100 के पार

 

Punjab Coronavirus: पंजाब सरकार ने कोविड की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका को देखते हुए इससे निपटने के इंतजाम तेजी से करने शुरू कर दिए हैं.

पंजाब (Punjab) में कोरोना (Coronavirus) ने एक बार फिर से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. यह इस महीने में पहली बार है जब कोरोना के मामलों ने पिछले 24 घंटों में 107 के साथ 100 का आंकड़ा पार किया है. हालांकि राज्य में कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई है. इससे पहले 17 जुलाई को पंजाब में एक दिन में 118 मामले दर्ज किए गए थे.

ताजा मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 599,768 तक पहुंच गई है. राज्य में अब 517 सक्रिय मामले हैं और दो मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट (Ventilator support) पर हैं, जबकि 33 ऑक्सीजन पर हैं. लुधियाना से सबसे ज्यादा 34 ताजा मामले सामने आए, इसके बाद अमृतसर (9), बठिंडा और फाजिल्का (8 प्रत्येक) और होशियारपुर (7) में मामले रिपोर्ट किए गए हैं. राज्य ने बीते दिन 44,562 परीक्षण किए और 0.24% की सकारात्मकता दर दर्ज की है. उधर राज्य सरकार ने कोविड की तीसरी लहर (Third wave of Covid) की आशंका को देखते हुए इससे निपटने के इंतजाम तेजी से करने शुरू कर दिए हैं.

कोविड कंट्रोल रूम के इंचार्ज अजय शर्मा ने बताया कि रेपिड रेस्पॉन्स टीमें घरेलू एकांतवास के अधीन मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्र करने के लिए उनके घर जाएंगी और कोवा ऐप पर उनकी स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट दर्ज करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल कोवा पोर्टल पर लॉग इन करेंगे और वहां दाखिल मरीजों की स्थिति को अपडेट करेंगे.

अस्पतालों को रोजाना के आधार पर अपनी संस्थाओं में एल-2 और एल-3 बिस्तरों के आवंटन और स्थिति की रिपोर्ट देनी होगी. इसके अलावा अस्पतालों को ऑक्सीजन पर रखे गए, ऑक्सीजन पर नहीं रखे गए कोविड मरीजों और ऑक्सीजन पर रखे गए कोविड मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी देनी होगी. इस समय सरकारी अस्पतालों में 4307 एल-2 बैड मौजूद हैं, जो 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5387 हो जाएंगे, जबकि निजी अस्पतालों में 6565 एल-2 बेड उपलब्ध हैं. इसमें 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1644 बेड और शामिल किए जाएंगे.

leave your comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top
Verified by MonsterInsights